मध्य प्रदेश
विधायक रामपाल सिंह राजपूत शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे पर आएगें

सिलवानी। सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व लोक निर्माण मंत्री रामपालसिंह राजपूत शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर क्षेत्र के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगें।
भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि विधायक रामपाल सिंह राजपूत दोपहर एक बजे सिमारिया खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त दोपहर 2 बजे कस्बा बम्होरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पार्ट-2 के महिला हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण करेंगे। इसके अतिरिक्त दोपहर 3 बजे सिंह सिलवानी स्थित शासकीय महाविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पौधरोपण करेगें। तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन का भी वितरण करेगे।