मध्य प्रदेश

जिले में 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह, स्वास्थ्य विभाग ने पूर्ण की तैयारियां

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
जिले में 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह मनाया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में आयोजित इस सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थाओं एवं समुदाय स्तर पर नवजात शिशु की देखभाल की गुणवत्ता में सुधार लाना है । जिससे कि नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य अमले द्वारा माताओं एवं परिजनों को स्तनपान, टीकाकरण, साफ-सफाई तथा पोषण के संबंध में जानकारी दी जाएगी। साथ ही धात्री माताओं को भी नवजात सुरक्षा, संस्था आधारित नवजात देखभाल के बारे में जानकारी प्रदाय की जाएगी। साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा जिससे कि बच्चों में किसी भी प्रकार के रोग के लक्षणों का पता कर उनका त्वरित उपचार सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ आलोक राय ने कहा कि माताएं अपने नवजात शिशुओं की देखभाल अच्छी तरह से करें। बीमार पड़ने पर तुरंत डॉक्टरों को दिखाएं। इस मौके पर आरएमओ डॉ विनोद परमार, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अनिल ओड सहित अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य अमला तथा माताएं उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button