पर्यावरणमध्य प्रदेश

नवांकुर सखी कार्यक्रम का आयोजन, पौधों को सौंपकर दिलाया संरक्षण का संकल्प और सुरक्षा का वचन

बेगमगंज । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बेगमगंज के सेक्टर क्रमांक 3 तुलसीपार अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपलिया पाठक के ग्राम पिपलिया में नवांकुर सखी कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस अवसर पर सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन किया गया इसके पश्चात अतिथियों का परिचय करवाया गया इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते गए परामर्शदाता ने मध्यप्रदेश सरकार के योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग अंर्तगत मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान नवांकुर सखी कार्यक्रम पर बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारे लिए जीवन जीने के लिए हमे ऑक्सीजन की आवश्यकता है वह ऑक्सीजन हमे पेड़ो से प्राप्त होती है और पेड़ों की संख्या लगातार घटती जा रही है लगातार हम वनों को नष्ट करते जा रहे है जिससे प्रकृति का तंत्र बिगड़ रहा है और ऐसे ही चलता रहा तो हम सभी एक भयानक आपदा को स्वयं आमंत्रण दे रहे है अगर इससे बचना है तो हमें पेड़ लगाने होंगे और यह कार्य नवांकुर सखी के माध्यम से हमारी माताएं बहिने करेंगी क्योंकि इनसे अच्छी बच्चो की देख भाल और नहीं कोई कर पाता ऐसे ही यह पेड़ो को अपने बच्चे समझकर उनके पालन पोषण एवं संवर्धन के काम करेंगी हरियाली के इस अवसर पर नवांकुर संस्था तुलसीपार द्वारा 30 पौधों का वितरण उपस्थित महिलाओं को किया गया जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक आयाम स्थापित गो इस अवसर पर ग्राम में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। इस अवसर
पर ब्लॉक समन्वयक हेमलता नरवरिया, नवांकुर संस्था अध्यक्ष भवानी कुशवाहा, दीपेश लोधी, अरुण श्रीधर, कुलदीप सिंह बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।

Related Articles

Back to top button