इंडियन चौराहे पर नवनियुक्त भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष का किया भाजपाइयों ने हारफूलों से स्वागत
सिद्दीक सिद्दीकी बोले-संगठन का आदेश सर्वोपरि, मैं संगठन की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी लगननिष्ठा से निभाऊंगा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। इंडियन चौराहे साँची रोड़ पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सिद्दीक सिद्दीकी का उपस्थित भाजपा नेताओं पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोलनगाड़ों से उनकी अगवानी की। इसके बाद सिद्दीकी का फूलमालाओं से गर्मजोशी से स्वागत कर बधाई दी है। नवनियुक्त अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सिद्दीक सिद्दीकी का कहना है कि मुझे बीजेपी अल्पसंख्यक संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी ईमानदारी लग्ननिष्ठा से निभाऊंगा।शासन की विभिन्न अल्पसंख्यक योजनाओं का फायदा गरीब अल्पसंख्यक तबके के लोगों को दिलाना हमेशा तत्पर रहूंगा।
इस अवसर स्वागत करने वालों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र सिंह कुशवाह, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार यादव, पार्षद संतोष वर्षा यादव, भाजपा नेता अय्यूब अली, मनोज बबली रानी कुशवाह गोपालपुर, महेश बटेर यादव, विष्णु बघेल मामा, इरशाद मामू, मदन यादव, साहब खान,आदि उपस्थित रहे।