मध्य प्रदेश

चुनाव प्रभावित कर सकते है कई वर्षों से पदस्थ अधिकारी

सांसद प्रतिनिधि ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान । जिले में तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदार को हटाने के लिये सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त को पत्र लिया है। सांसद प्रतिनिधि द्वारा लिख गये पत्र में बताया गया है कि तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, मुनौव्वर खान, संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल, श्रीमती प्रियंका नेताम, राजेश पाण्डे, निधि तिवारी, हेमांग प्रिया, सच्चिदानंद त्रिपाठी, ऋषि गौतम, जितेन्द्र पटेल सहित अन्य अधिकारियों के नाम राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे गये है और बताया गया कि उक्त सभी अधिकारी काफी लम्बे समय से जिले में पदस्थ है और यदि इनका स्थानांतरण अन्यंत्र नहीं किया जाता है तो निश्चित रुप से इनके द्वारा चुनाव प्रभावित करवाया जावेगा। इसी तारतम्य में सासंद प्रतिनधि द्वारा बताया गया कि जिले में बहुत से ऐसे कर्मचारी- अधिकारी है जो काफी लम्बे समय से जिले में एक ही स्थान पर पदस्थ है। इसकी भी जानकारी निर्वाचन आयोग को दी गई है।

Related Articles

Back to top button