गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने अपने गुरुजनों से लिया आशीर्वाद
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरिया पान। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भरभरा आश्रम में संत बनवारी दास महाराज जी के आश्रम में दूरदराज से शिष्य ने वस्त्र शाल श्रीफल से उनका सम्मान कर चरणों में मत्था टीका और खुशहाली की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया। इसी तरह उमरिया पान के समीप करौंदी मैं महर्षि महेश योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ आश्रम में कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैदिक विधि विधान से गुरु पूजन किया गया। कार्यक्रम विशाल ध्यान हाल में हुआ। इस अवसर पर वैदिक ब्राह्मणों एवं आश्रम परिवार के सदस्यों की मौजूदगी रही। ग्राम देवरी मांगेला स्थित सिद्ध बाबा आश्रम में धार्मिक आयोजन कर गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। सिद्ध महाराज में कन्या भोज एवं भंडारा का आयोजन किया गया । जिसमें आसपास के गांव के लोगों ने बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर देवरी मांगेला सरपंच संतोष यादव, अनूप मिश्रा, पियूष मिश्रा, आदि शिष्यों ने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर इस धार्मिक आयोजन कर गुरु चरणों को नमन किया।