मध्य प्रदेश

10 अक्टूबर को ऑक्सीजन प्लांट का मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

प्रभारी मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक होंगे कार्यक्रम में शामिल
164 दानदाताओं का किया जाएगा सम्मान

बेगमगंज।
सिविल अस्पताल में जनसहयोग से एकत्रित की गई 29 लाख रुपए की राशि से स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण 10 अक्टूबर दिन रविवार प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्जुअल लोकार्पण करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया एवं विशेष अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव , पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह रहेंगे।
कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन की कमी के चलते भटकते हुए और उनकी गम्भीर समस्या को देखकर सरलता से स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन अस्पताल में ही उपलब्ध हो इसके मद्देनजर क्राइसिस कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने बीड़ा उठाया और सदस्यों राजेन्द्र सिंह सौलंकी, सुरेश ताम्रकार, संजय मुणोत, शिखर चन्द्र जैन, जनपद अध्यक्ष कृष्णकांता पटेल, मिर्जा आसिफ़ बेग, बसंत शर्मा एवं सहयोगी कमलसिंह साहू को साथ लेकर नगर के नागरिकों को ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए उत्प्रेरित करते हुए नागरिकों से दान एकत्रित करना शुरू किया तो 164 दानदाताओं से 28 लाख 29 हजार 944 रुपए एकत्रित कर लिए। जिसका रविवार को प्रातः 10 बजे लोकार्पण होगा।
इस अवसर पर सभी 164 दानदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर अतिथिगणों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button