मध्य प्रदेश

गांधी जयंती पर स्कूल के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास


मेहरागांव के ग्रामीण सरपंच माया विश्वकर्मा सहित सुभाष पार्क चौराहे पर बैठे
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईंखेड़ा । नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के सुभाष पार्क चौराहे पर ग्राम मेहरागांव की सरपंच माया विश्वकर्मा व ग्रामीणों द्वारा मेहरागांव के जर्जर स्कूल भवन के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर एक दिवसीय शांति पूर्वक उपवास पर बैठे। मेहरागांव की सरपंच माया विश्वकर्मा सहित पंच, पिंकी राजपूत, हल्की बाई नामदेव, उमा बाई राजपूत एवं ग्रामीण जीवनसिंह धनोलिया, ओंकार सिंह पटेल, संजू राजपूत, मोनिका राजपूत, रश्मि राजपूत, सावित्री बाई कहार, सुरभि, हर्षित ने एक दिवसीय उपवास रखा।
इस मौके पर अन्य गाँव से पधारे लोगों का भी समर्थन मिला। मोहपानी (चीचली) से शेरसिंह राजपूत उनके साथियों सहित पधारे, आदर्श ग्राम बघुवार से राधेश्याम नरोलिया उनके साथियों सहित धरना स्थल पहुंचे, टेकापार से एडवोकेट अर्पित कटारे ने एक दिन का उपवास रखा।
नरसिंहपुर से भी लोगों का समर्थन मिला, इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, हृदय विशेषज्ञ संजीव चांददोरकर, पूनम ढिमोले, वृंदा ढिमोले, ज्योति पटेल इत्यादि उपस्थित रहे।
प्राथमिक शाला मेहरागाँव में पूर्ण रूप से जर्जर अवस्था में है उक्त जर्जर स्कूल के पुनर्निर्माण को लेकर उनके द्वारा जनसुनवाई एवं शिक्षा मंत्री उदय प्रताप को पूर्व में अनेक आवेदन दिए जा चुके हैं जिन पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही शासन प्रशासन स्तर पर नहीं की गई है ।

Related Articles

Back to top button