नवीन पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा से की मुलाकात, किया भव्य स्वागत और जताया आभार

रायसेन। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय परिसर में शनिवार का दिन उत्साह और उमंग से भर गया, जब भाजपा की नवीन जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा से मिलने पहुंचे। पदाधिकारियों ने अपने नेतृत्वकर्ता का फूलमालाओं, पुष्पगुच्छों और जयघोषों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने पार्टी संगठन द्वारा मिले दायित्व के लिए जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी एक विचार परिवार है, जहां प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की आत्मा है। आप सब संगठन की रीढ़ हैं। पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निष्ठा, समर्पण और सक्रियता के साथ निभाकर रायसेन जिले को संगठनात्मक रूप से नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना हम सबका लक्ष्य होना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की एकता और निरंतर सक्रियता से ही संभव है। शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका मुंह मीठा कराया और उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर, शैलेंद्र गिरी, जिला महामंत्री केशव पटेल, दीपेंद्र पाल, जिला कोषाध्यक्ष वर्षा लोधी, कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर, सहकार्यालय मंत्री बबलू ठाकुर सहित अनेक नवीन पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता और कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यालय परिसर में जय श्रीराम और भाजपा जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंज उठा।



