मध्य प्रदेश

कार बाइक की भीषण भिंडत, एक की मौत, तीन घायल

सिलवानी। बुधवार को राजमार्ग 44 ग्राम धनगवा तेंदोनी नदी के पास मोटर साइकिल और कार में भीषण टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल। मोबाइल नेटवर्क के चलते विलंब से प्रशासन को सूचना मिल पाई। सूचना मिलते ही घायलों को एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलवानी पहुंचाया। ज्ञातव्य है कि अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने जाते है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 11 बजे तेन्दोनी नदी पुल के पास मोड पर बलोनो कार एमपी 04 ईबी 4894 एवं दो बाइक की आमने सामने भीषण भिंडत हो गई जिससे कार और मोटर साइकलें सड़क से नीचे खाई में उतर गई। एक बाइक को रोंदते हुये कार खाई में गिरी। बाइक सवार वीरेन्द्र पिता कंछेदी, गीता पति विजय निवासी चैका सिलवानी, सुशीला बाई पति शिवराज प्रजापति, कमलेश पिता शिवराज प्रजापति निवासी वार्ड 3 इंदिरा आवास कालोनी सिलवानी घायल हो गए। मौके से कार सवार भाग गये। पुलिस एवं एम्बुलैंस को सूचना करने पर एम्बुलैंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी लाया गया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया और एक गंभीर घायल को रायसेन जिला चिकित्सालय रायसेन रिफर किया गया। रायसेन जाते समय कमलेश उर्फ बब्लू पिता शिवराज प्रजापति निवासी वार्ड 3 इंदिरा आवास कालोनी सिलवानी की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।
बताया जाता है कि मृतक दो भाई थे। पिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है एवं मृतक के एक छोटी लड़की है। माँ और उसकी पत्नी के रो रो कर बुरे हाल है।

Related Articles

Back to top button