जिले में बारिश का अलर्ट :अगले 24 घंटे में रायसेन शहर जिलेभर में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम के आसार
गरज-चमक के साथ गिर सकती है बिजली
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन शहर समेत जिलेभर में अगले 24 घंटे के भीतर गरज-चमक के साथ कहीं रिमझिमतो कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार बने हुए हैं। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मौसम केंद्र ने कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 2-3 दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। लेकिन भारी बारिश नहीं होगी। मानसून अब विदाई की ओर है। अक्टूबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में मानसून विदा हो सकता है। इससे पहले जिले में फिलहाल कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है।बीती रात रायसेन में कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हुई।
अगले 24 घंटे में यहां बारिश के आसार……,
मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि रायसेन जिले में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।रायसेन नगर सहित जिले में गरज-चमक के साथ बौंछारे पड़ सकती हैं। वहीं बिजली गिरने की संभावना भी बनीं हुई है।