क्राइम
मोटरसाइकिल सवार तीन लोग ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत, दो हुए गंभीर रूप से घायल
गौहरगंज । मोटरसाइकिल सवार तीन लोग ट्रक की चपेट में आने से हुए गंभीर रूप से घायल ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MH19 CY 4333 रावेर महाराष्ट्र से कानपुर केले भरकर जा रहा था । रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के ग्राम धामधूसर पर रॉंग साइड चल रहे बाइक सवार आये चपेट में । बाइक सवार शेषराम, झंवर लाल, चंदन सिंह गंभीर रूप से घायल । चंदन सिंह की मौके पर मौत शेषराम गंभीर रूप से घायल जवाहर लाल आंशिक घायल को उपचार के लिए पुलिस ने ओबेदुल्लागंज स्वास्थ केंद्र पहुँचाया ।
प्राथमिक उपचार के बाद चैतराम को किया भोपाल रेफर। रायसेन जिले के गौहरगंज थाना क्षेत्र का मामला।