मध्य प्रदेश

बाहरी वाहनों और मशीनों का जिले में हो रहा संचालन, बिना अनुमति के कर रहे काम

परिवहन विभाग के लाखों रुपए का टैक्स बचाकर चल रहा धड़ल्ले से कारोबार
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। रायसेन जिले में दूसरे राज्यों के सैकड़ों कमर्शियल वाहन और मशीनें बेख़ौफ़ चल रही हैं। इन वाहनों और मशीनों का बेधड़क जिले में संचालन किया जा रहा है। जबकि यह मशीनें कई सरकारी दफ्तरों में लगाई गई हैं।
मध्यप्रदेश परिवहन विभाग का लाखों रुपये टैक्स बचाकर रायसेन जिले में बाहरी राज्यों के वाहनों का संचालन पूरे जिले में चल रहा है। कई बोरिंग मशीनें, जेसीबी व अन्य मशीनें अन्य ट्रक टैक्स चोरी कर व्यापार कर रहे हैं।
जबकि बाहरी राज्यों से रायसेन जिले में आकर वाहनों का व्यापारिक संचालन करने के लिए परिवहन विभाग को परमिशन लेना अनिवार्य है। परिवहन विभाग ऐसे वाहनों को डिफरेंस टैक्स अधिरोपित करता है।उसके बाद ही इन कमर्शियल वाहनों का संचालन वैध होता है। लेकिन सैंकड़ों वाहन रायसेन जिले में संचालित हो रहे हैं। जिनकी जानकारी जिला परिवहन विभाग के पास नहीं होती। रायसेन जिले में सैकड़ों बोरिंग मशीनें, जेसीबी मशीन, ट्रक चेन्नई, तमिलनाडू, कर्नाटक आदि राज्यों के यहां आकर अपना तगड़ा नेटवर्क फैलाकर कारोबार संचालित कर रहे हैं। इससे परिवहन विभाग को हर साल लाखों रुपये के टैक्स का नुकसान उठाना पड़ता है।
जिले में ऐसे सैंकड़ों वाहन हो रहे संचालित……
जिले में आसपास के राज्यों के ऐसे सैंकड़ों वाहन चल रहे हैं। जिनका वैध रिकार्ड जिला परिवहन विभाग के पास मौजूद नहीं है। एक बोरिंग मशीन के पास लगभग 3 ट्रक चलते हैं। जिनमें केसिंग पाइप सहित अन्य सामग्री लोड रहती है। जो मप्र के जिलों में परिवहन विभाग को बिना रोड टैक्स चुकाए अवैध तरीके से चल रहे हैं। इतना ही नहीं महाराष्ट्र, छतीसगढ़ से यहां आई जेसीबी व पोकलेंड व अन्य मशीनें भी बिना टैक्स चुकाए चल रहे हैं। जिम्मेदार विभाग के आला अफसरों को रोड टेक्स वसूली को लेकर कोई फिक्र चिंता नहीं है।
सरकारी विभाग भी कर रहे अवैध मशीनों का उपयोग
तमिलनाडू की कई बोरिंग मशीनें, पोकलिन मशीनें एजेंट के रूप में कई लोग ठेके पर लेकर अवैध रूप से चला रहे हैं। इन लोकल एजेंटों के माध्यम से बाहरी बोरिंग मशीनें व अन्य वाहनों का सरकार का लाखों का वाहन, रोड टैक्स का नुकसान हो रहा है। फिर भी सरकारी विभाग बिना दस्तावेजों की जांच किए बिना बोरिंग मशीनों व पोकलिन, जेसीबी मशीनों को काम पर लगा लिया जाता है।
आरटीओ रायसेन अलर्ट…. वाहनों की होगी जांच
बाहरी राज्यों से आए कमर्शियल वाहनों की उचित धरपकड़ की कार्रवाई जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों की टीम जल्द करेगी।अवैध रूप से चल रहे इन बाहरी राज्यों के रजिस्ट्रेशन पर चल रहे ऐसे वाहनों को जब्त कर जुर्माना किया जाएगा।
इस संबंध में अरविंदसिंह मेश्राम आरटीओ रायसेन का कहना है कि दूसरे राज्यों के वाहनों का संचालन करने के लिए यहां का डिफरेंस टैक्स अदा कर वाहन संचालन की अनुमति ली जाती है। ऐसे वाहन जो बिना डिफरेंस टैक्स जमा किए चल रहे हैं उनकी जल्द ही धरपकड़ की कार्यवाही कर जुर्माना कर टैक्स वसूल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button