मध्य प्रदेश

आपदा में अवसर: पचपेढ़ी पंचायत में भ्रष्टाचार की आहट

मनरेगा में भरी जा रही फर्जी हाजिरी, मेढ़ बंधान के हो रही फर्जी काम
उमरियापान ।
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत पचपेढ़ी में वर्तमान समय में मनरेगा योजना के तहत विभिन्न काम करवाये जा रहे है।जहां पर फर्जी हाजिरी भरे जाने का मामला भी सामने आया है। बताया जाता है कि ऐसे लोगों की फर्जी हाजिरी भरी जा रही है जो कभी काम में जाते ही नहीं है और संपन्न घरों से भी तालुक रखते है और ये लोग सरपंच और सचिव और रोजगार सहायक के परिचित आदमी होते है इन्हीं के संरक्षण में फर्जी हाजिरी भरे जाने की जानकारी सामने आई है।
पचपेढ़ी ग्रामवासियों द्वारा हमारे संवाददाता को बताया गया कि गांव में ऐसे लोगों की हाजिरी भरी जा रही है जो कभी काम में आज तक नहीं गये और न ही दिखे इसके बाद भी इन लोगों कीे फर्जी तरीके से हाजिरी भरने का क्रम लगातार जारी है और यह भी बताया गया कि गांव में मेढ़ बंधान के फर्जी काम कागजों में हो रहे है। नाम ना छापने की शर्त पर पंचायत से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मेढ़ बंधान में ऐसे भी हो रहा है जैसे यदि आपको मेढ़ बंधान का काम नहीं भी करवाना इसके बाद भी पंचायत द्वारा पैसों का लालच देकर संबंधित व्यक्तियों से खेत के कागज ले लिये जाते है और रिकार्ड में यह दर्शा दिया जाता है कि इनके खेत की मेढ़ बंधान हुई इसके बाद जो भी राशि आती है उसे आधे-आधे हिस्से में बांट लिया जाता है। ऐसे ही मनरेगा में फर्जी हाजिरी भरने में किया जाता है जो व्यक्ति काम में नहीं जाते है उन लोगों की भी हाजिरी भरकर पैसा निकाला जाता है और उसमें से आधा हिस्सा संबंधित व्यक्ति को दिया जाता है।
00000000000000000000000000000000000
उमरियापान में 168 युवाओं ने लगवाया टीका
उमरियापान। उमरियापान स्थित सरस्वती विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर में रविवार को लक्ष्य 200 के विरूद्ध 168 युवाओं ने सेंटर पहुंचकर राहत का टीका लगवाया। टीका लगवाने युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने मिला। उमरियापान के अलावा स्लीमनाबाद सहित क्षेत्र से भी युवा वैक्सीन लगवाने सेंटर पहुंचे। वैक्सीनेशन में एएनएम दीपा ठाकुर, एएनएम ललिता तिवारी, आशा कार्यकर्ता कांता मिश्रा, वेरीफायर्ड अमन मिश्रा, दीपक रजक का सहयोग रहा।


रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरियापान।

Related Articles

Back to top button