वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वयंसेवकों द्वारा व्यवस्थाएं संभाली जा रही है।
पोर्टल पर दर्ज पिनकोड सही करने की मांग।
बम्होरी। कस्बा बम्होरी वैक्सीनेशन सेंटर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कस्बाबम्होरी के स्वयंसेवकों द्वारा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए लोगों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है एवं वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को फोन लगाकर वैक्सीनेशन की सूचना दी जा रही है। सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन आदि का विशेष ध्यान रखते हुए वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है । संघ के स्वयंसेवक 19 मई से लगातार अपनी सेवाएं वैक्सीनेशन सेंटर पर दे रहे हैं । इसी के साथ स्वयंसेवकों के द्वारा मोहल्लों में टोलियां बनाकर लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन एवं स्लॉट बुकिंग का कार्य किया जा रहा है । संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा बताया गया कि वैक्सीनेशन सेंटर हायर सेकेंडरी स्कूल कस्बा बम्होरी का पिन कोड 464551 दिया गया है जोकि रायसेन नगर का पिन कोड है, इस कारण से बाहर के कई लोग जैसे भोपाल, विदिशा, मंडीदीप, सांची, सलामतपुर आदि स्थानों के लोग कस्बा बम्होरी सेंटर की बुकिंग कर लेते है। और वह वैक्सीनेशन के लिए आते नहीं है जिससे वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम हो रहा है । वैक्सीनेशन सेंटर हायर सेकेंडरी स्कूल कस्बा बम्होरी का पिन कोड 464672 किया जावे जिससे कस्बा बम्होरी एवं आसपास के क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन करवा सकें।
रिपोर्टर : विपिन रूसिया कस्बा बम्होरी।