मध्य प्रदेश
साईंखेड़ा में दो दुकाने सील, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
सिलवानी। रविवार को ग्राम साईंखेड़ा में राजस्व एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो दो दुकाने खुली पाए जाने पर सील की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम साईंखेड़ा में साप्ताहिक हाट बाजार लगता है, जनता कर्फ्यू के दौरान ग्राम में दुकाने खुली रहने की शिकायते लगातार प्रशासन को मिल रही थी। तहसीलदार शत्रुधनसिंह चौहान, टीआई आशीष चौधरी ने दल बल के साथ ग्राम के बाजार का भृमण करते हुए दो दुकाने खुली पाए जाने पर, दोनों दुकानों को मौके पर सील की गई। प्रशासन की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सभी को एलाउन्समेन्ट करते हुए घर पर ही रहने एवम अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलने की सभी को हिदायत दी गई है।
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।