सिहोरा जिला रैली में एकजुट होंगे संगठन, तेज हुआ आंदोलन
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले सात माहों से चल रहे आंदोलन ने गति पकक्षड़ ली है।लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति द्वारा घोषित 17 मई की विशाल रैली के आह्वान में अब अनेक संगठनों ने शामिल होने का ऐलान कर दिया है।इन संगठनों के समर्थन और रैली में शामिल होने के ऐलान ने वर्षो बाद एक बार फिर सिहोरा को आंदोलित कर दिया है।
ये संगठन होंगे शामिल:- सिहोरा जिला अधिकार रैली में अटल विकास मंच, ब्राह्मण समाज सिहोरा, व्यापारी संघ, भारतीय किसान संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, ब्राह्मण समाज युवा मंडल, जैन समाज सिहोरा, साहू समाज सिहोरा, राज्य शिक्षक संघ, शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,अजाक्स संघ ने सिहोरा जिला की मांग करते हुए 17 मई की रैली में शामिल होने का ऐलान किया है।
पत्रकार वार्ता आज:- लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति द्वारा आज अपने रविवार के धरने में पत्रकार वार्ता आयोजित की है । मिलते समर्थन से उत्साहित समिति द्वारा पत्रकार वार्ता में आंदोलन को और तेज करने की घोषणा की जा सकती है।
समिति के नागेंद्र कुररिया, अनिल जैन, विकास दुबे, सियोल जैन, मानस तिवारी, अमित बक्शी, सुशील जैन, प्रकाश मिश्रा, प्रयास मिश्रा, रामजी शुक्ला आदि ने सभी से रैली में शामिल होने का आग्रह किया है।