मध्य प्रदेश
पलेरा थाना पुलिस द्वारा एसआई को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा। नगर के थाने में तैनात एसआई जयसिंह लोधी को सेवानिवृत्त पर सोमवार को अन्य स्टाफ ने विदाई दी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनी ने उनके सकुशल सेवाकाल पूरा करने पर शुभकामनाएं दीं। थाना प्रांगण में उप निरीक्षक जयसिंह लोधी के सेवानिवृत्ति पर आयोजित समारोह में थाना प्रभारी समेत अन्य स्टाफ ने उन्हें धार्मिक पुस्तक व अन्य उपहार तथा शाल ओढ़ाकर विदाई दी गई। इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनी ने कहा कि सेवा निवृत्त हुए एसआई जयसिंह लोधी का कार्यकाल सराहनीय रहा है। इन्हे कर्तव्यनिष्ठ दरोगा के रूप में याद किया जाएगा। इसके साथ ही पलेरा थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी खजरी के एसआई जयेंद्र सिंह गोयल का प्रशासनिक तबादला होने पर उन्हें भी सम्मान विदाई दी गई। इस मौके पर पलेरा थाना पुलिस का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।



