मध्य प्रदेश

बस स्टेण्ड पर नववनिर्मित सुलभ काम्पलेक्स पर लगा ताला, यात्री हो रहे है परेशान

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । बस स्टेंड पर यात्रियो की सुविधा हेतु करीब सात लाख रुपयो की लागत से ग्राम पंचायत के व्दारा बनवाया गया सुलभ काम्पलेक्स को अभी तक जनहित मे चालु नही किया गया है जबकि उसे बने करीब एक साल हो चुकी है तभी से उसके दरवाजो पर ताले लटक रहे है।
बता दे की बस स्टेण्ड गौरझामर से रोज सैकडो यात्री बसो का आना जाना होता है पेशाबघर नही होने से यात्रियो खासकर महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशान होना पड रहा है। नागरिको के बार बार अनुरोध के बाद भी पेशाब घर को चालु नही किया जा सका है । प्रशासन इस ओर शीघ्र ध्यान देकर ताला बंद पडे सुलभ काम्पलेक्स को शीघ्र चालु कराने के आदेश दे जिससे यात्रियो को हो रही परेशानी दूर हो सके।

Related Articles

Back to top button