मध्य प्रदेश

प्रेस क्लब की मासिक बैठक मे पत्रकारो व नगर की ज्वलंत समस्याओ पर हुई व्यापक चर्चा

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । प्रेस क्लब गौरझामर की मासिक बैठक सोमवार को दीपावली पत्रकार मिलन के रुप मे चौरसिया निवास पर आयोजित की गई।
बैठक में पत्रकारो की मूलभूत सुविधाओं व समस्याओ को लेकर विचार विमर्श किया गया इसमे मुख्य रुप से मध्यप्रदेश की डा मोहन यादव सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून को अविलम्व लागू करने, पत्रकारो को रेल व यात्री बसो में किराये मे कंसेशन व सीट आरक्षण की मांग, गौरझामर मे पत्रकार भवन की मांग, पत्रकारो को आवास की सुविधा, सभी पत्रकारो व उनके परिवार का निशुल्क बीमा, वरिष्ठ पत्रकारो को पेंशन योजना शुरु करने, फोरव्हीलर टु व्हीलर वाहनो की खरीदी हेतु पत्रकारो को बैको से बिना व्याज ऋण सुविधा मिले, देश व प्रदेश के सभी राज्ययीय व अन्तर्राज्ययीय टोल प्लाजाओ बैरियलो पर पत्रकार वाहनो को टोल टैक्स छूट की सुविधा, दैनिक व साप्ताहिक अखवारो के प्रकाशन हेतु शासकीय सहायता व आर्थिक मदद की दरकार, जिला, जनपद, ग्राम पंचायतो आदि की सभी बैठको मे पारदर्शिता हेतु पत्रकार दीर्घा की सुविधा हो आदि ऐसे अनेक बिषयो पर मीमांशा के बाद नगर की समस्याओ पर चिंतन मनन किया गया, जिसमे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरझामर की पुरानी बिल्डिग को गिराकर नई स्वीकृत बिल्डिंग को बनाने मे हो रहे अनावश्यक बिलंब पर चर्चा, बस स्टेण्ड पर पेशाब घर निर्माण के बाद भी चालू नही किया जाना, नगर व नगर के श्मशान घाटो की नियमित साफ सफाई हो, नगर की स्टीट लाइट के खराब बल्वो को बदलने व प्रमुख स्थानो बाजारो तिराहो, चौराहो पर आधुनिक सौर उर्जा लाइटे लगाई जावे, मीट, मछली दूकानो हटाने आदि पर मंथन किया गया, सभी समस्याओ के क्रियान्वयन हेतु प्रेस क्लब गौरझामर योजनाबध्द तरीके से पत्र प्रेषित करके तथा सम्बन्धित अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन देगे ।
प्रेस क्लब की इस मासिक बैठक मे अध्यक्ष कुंदनलाल चौरसिया, लीलाधर साहू, अखिलेश जैन, विजय भारिल्य, अशोक साहु, लालू जैन, मनीष तिवारी, अमित साहू आदि उपस्थित थे दीपावली के त्योहार पर सभी पत्रकारो ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाये दी व मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

Related Articles

Back to top button