यात्री परेशान.. मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, सलामतपुर जैसे 30 छोटे स्टेशनों पर हाल्ट बंद, प्रदेश के तीन लाख और रेल मंडल के 80 हजार लोग प्रभावित
जब से ट्रेनें स्पेशल के रूप में चल रहीं हैं, तभी से बंद कर दिए गए हैं स्टॉपेज
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिले के मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, सांची, सलामतपुर, सहित भोपाल रेल मंडल क्षेत्र के 30 से ज्यादा छोटे-बड़े स्टेशनों पर ट्रेनों के हाल्ट बंद हैं। इस वजह से इन स्टेशनों से बड़े स्टेशन जैसे भोपाल, इटारसी, बीना आदि तक पहुंचने में लोगों को खासी समस्या हो रही है। मालूम हो कि हर दिन करीब 70 से 80 हजार लोगों को बस, टैक्सी आदि में महंगा किराया देकर इन स्टेशनों का सफर करना पड़ रहा है। इतना ही भोपाल सहित बड़े शहरों में व्यापार के लिए आवागमन करने वाले लोगों को खासी परेशानी उठाना पड़ रही है। खासकर जिन लोगों को हर तीन दिन, सप्ताह में या दस दिन के भीतर व्यापार के लिए सामान खरीदने बड़े शहरों को आना पड़ता है।
नहीं शुरू हुई एमएसटी सेवा…
छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों के न रुकने का कारण अन रिजर्व जनरल टिकट व मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) पर यात्रा की शुरुआत न होना भी है। जबकि यह टिकट इश्यू नहीं होंगे, लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ेगा। हाल ही में नई दिल्ली के रेल भवन में मप्र से रेलवे की नेशनल पब्लिक एमिनिटी कमेटी की पहली मीटिंग में भी सदस्य के रूप में नियुक्त किए गए भाजपा नेता व युवा मोर्चे के पूर्व अध्यक्ष अभिलाष पांडेय भी इन मामलों को प्रमुखता से उठा चुके हैं।
एमएसटी पर यात्रा करने वालों को ज्यादा दिक्कतें हो रहीं.. उठाई आपत्ति
जहां तक छोटे स्टेशनों पर स्टॉपेज न दिए जाने व एमएसटी और जनरल टिकट का मामला है, मप्र में प्रभावित होने वाली की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी व डीआरयूसीसी के मेंबर द्वय सुरेंद्र द्विवेदी व निरंजन वाधवानी ने छोटे स्टेशनों पर हाल्ट देने व सभी ट्रेनों में एमएसटी से यात्रा की सुविधा देने रेल मंत्री के साथ अगले महीने होने वाली मीटिंग में मामले को रखने की बात कही है।
यह ट्रेनें रुकती रही हैं:- कोरोना अवधि के पहले अमृतसर, छत्तीसगढ़, दक्षिण, पंजाबमेल, कामायनी, विंध्याचल, जोधपुर एक्सप्रेस के अलावा इंटरसिटी श्रेणी की करीब 6 ट्रेनें छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती रही हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान स्पेशल के रूप में शुरू किए जाने के बाद इन ट्रेनों के हाल्ट छोटे स्टेशनों पर बंद हैं, जो प्रक्रिया अब तक जारी है।
छोटे शहरों-कस्बों के लोगों को नुकसान…
रेल मामलों के विशेषज्ञ व भोपाल स्टेशन के मैनेजर रहे सीएस शर्मा का कहना है कि स्पीड बढ़ाकर रेलवे द्वारा बड़े स्टेशनों के बीच सफर करने वाले यात्रियों का ध्यान तो रखे जाने का प्रयास किया गया है। लेकिन इससे छोटे स्टेशनों से आवागमन करने वाले लोगों का सस्ता व सुलभ साधन छिन चुका है। साथ ही व्यापार पर भी खासा फर्क पड़ रहा है। जल्द ही इस मामले में पहल करते हुए रेल मंत्री व रेलवे की विभिन्न समितियों के सदस्यों और सांसदों को आम लोगों के हित में छोटे स्टेशनों पर हाल्ट के साथ ही जनरल टिकट व एमएसटी को हर ट्रेन के लिए इश्यू करवाने की पहल करनी चाहिए।