गरज चमक के साथ हुई तेज बारिश, गिरी आकाशीय बिजली अलग-अलग स्थानों पर दो की मौत, तीन घायल
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। नगर में सोमवार को करीब 3 बजे के लगभग आकाशीय बिजली गिरने से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पलेरा वार्ड क्रमांक 4 निवासी रामेश्वर उर्फ पप्पू राय अपने खेत पर गया हुआ था जहां आकाशीय बिजली गिरने से वह घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। 108 एंबुलेंस के चलते घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मौके पर उपस्थित डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार नगर के वार्ड क्रमांक 15 पटपरा में आकाशीय बिजली गिरने से 70 वर्षीय किसान की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया कि छक्कीलाल अहिरवार दोपहर 3 बजे के लगभग अपने खेत पर गया हुआ था, जहां आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार एक अन्य जानकारी के मुताबिक ग्राम धनेरा में महुआ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से जहां 3 लोग घायल हुए हैं वही मौके पर मौजूद एक बकरी की मौत हो गई। घायलों के नाम हल्के अहिरवार, ज्ञानी अहिरवार उम्र 45 वर्ष, प्यारेलाल अहिरवार 55 वर्ष निवासी धनेरा बताए गए हैं। मृतकों के शव को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पीएम उपरांत उनके शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।