नवरात्रि एवं दीपावली पर्व को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान। शारदीय नवरात्रि महापर्व एवं दीपावली त्यौहार को लेकर उमरिया पान थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे उमरिया पान थाना अंतर्गत ग्राम बम्हनी, पोड़ी खुर्द, गनियारी, मुरवारी, परसेल, घुघरी, पचपेड़ी, शुकुल पिपरिया, सहलावन पिपरिया, बरेली आदि ग्रामों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शांति समिति की बैठक में तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे एवं थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने शांति समिति की बैठक में दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों से नवरात्रि पर्व कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाने की अपील की है। थाना प्रभारी गणेशप्रसाद विश्वकर्मा ने शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था को दूरस्थ करने के लिए झंडा चौक के रोड में आजू बाजू लगने वाली दुकानें 10 दिनों तक समस्त दुकानदारों से अपील की जा रही है कि पंचायत भवन उमरिया पान के पास अपने दुकान है लगाएं जिससे आवागमन में श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना ना करना पड़े। तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे ने कहां की दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा जो रोड पर आरती करते हैं वह अपना पंडाल पीछे करें जिससे आवागमन बाधित ना हो और नाही इसी प्रकार की अप्रिय घटना घटे। धुर्वे ने उपस्थित गणमान्य जनों से अपील करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्रि का त्यौहार सोशल डिस्ट्रेसिंग के साथ मनाएं। उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने नवरात्रि पर्व को लेकर नगर में साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था हो। जिस पर तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे ने ग्राम पंचायत उमरिया पान सचिव अनिल दीक्षित को निर्देशित करते हुए कहा की शारदीय नवरात्रि पर्व हो लेकर पूरे नगर में साफ सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था करने को कहा साथ ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल घाटों में प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए जिस में कियूली घाट, बड़ी माई तालाब, बिरखा घाट में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेश नेता शिवकुमार चौरसिया, भाजपा जिला मंत्री विजय दुबे, बसंत चौरसिया, ललित गौतम, सुखदेव प्रसाद चौरसिया, जगन्नाथ मांझी, वंशरूप चौरसिया, मुन्नू गौतम, जमुना प्रसाद तिवारी, जितेंद्र अरोरा, राजू चौरसिया. स्वतंत्र चौरसिया, सिद्धार्थ दीक्षित, सतीश उर्फ़ बग्घा चौरसिया, अज्जू सोनी, राजाराम काछी, बबलू मिश्रा, कृष्णकुमार चौरसिया, पत्रकार सतीश चौरसिया सहित अन्य थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी गणमान्य जन उपस्थित रहे। एवं पुलिस स्टॉप मौजूद रहा।