मध्य प्रदेश

जिला बार एसोसीएशन ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शास्त्री की जयंती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अधिवक्ताओं ने फूलमालाएं अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। शनिवार को सुबह जिला अभिभाषक संघ रायसेन के पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई। शनिवार को सुबह जिला बार एसोसिएशन रायसेन के पदाधिकारी शहर के महामाया चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पहुंची। इसके बाद अधिवक्ताओं ने बापू की प्रतिमा के गले में फूलमालाएं अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिला अभिभाषक संघ रायसेन की ओर से अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने पदाधिकारियों कार्यकारिणी सदस्यों के साथ महामाया चौक में कार्यक्रम आयोजित किया। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेश चन्द्रवंशी, वकील गिरजेश कुशवाहा ने कहा कि महामानव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री द्वारा हमारे देश के प्रति उनके विकास कार्यों के प्रति योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अधिवक्ता थे। इसीलिए हमें भी उन्हीं की भांति राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहना चाहिए। इस अवसर पर सचिव नवल किशोर मेरोठा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य गिरजेश कुशवाह, मुरारी लाल जाटव एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्रदेश शर्मा एवं अभिभाषक गण शुभम चंद्रवंशी आनंद उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button