पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन गठित

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज। दशहरा मैदान स्थित राम मंदिर पर सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स की बैठक सेवानिवृत्त शिक्षक शिवशंकर भार्गव की अध्यक्षता में संपन हुई । जिसमें मप्र पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया।
प्रांतीय एसोसिएशन एवं जिला इकाई रायसेन द्वारा मनोनीत अध्यक्ष ऋषिराज शर्मा द्वारा सर्वसम्मति से कार्यकारिणी गठित की गई।
उन्होंने बताया कि इसमें मार्गदर्शन के लिए संरक्षकों में विद्यानंद शर्मा, नारायण प्रसाद दुबे, ओपी श्रीवास्तव एवं जेपी तिवारी को नियुक्त किया गया है।
वहीं उपाध्यक्ष शोभालाल जगेत, अशोक शर्मा, सचिव – प्रदीप कुमार सोनी , सहसचिव नंदलाल सिंह, शिवनारायण रावत, कोषाध्यक्ष- रामस्वरूप गुप्ता, संगठन मंत्री -रामकृष्ण साहू, सह ₹संगठन मंत्री रविशंकर पंथी. प्रचार मंत्री रामविशाल खरे. कार्यकारी सदस्यों में गयाप्रसाद चढ़ार, अमृतलाल साहू, सैयद आबिद हुसैन तालिब एवं प्राण सिंह ठाकुर को सर्वसम्मति से चुना गया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष ऋषिराज शर्मा ने मार्गदर्शन करते हुए कहाकि वह सदैव पेंशनर्स के हितों के लिए कार्य करते रहेंगे। पेंशनर्स की मासिक बैठक माह के अंतिम रविवार को आयोजित की जाएगी।
गठित समिति को सत्यनारायण शर्मा, अमृत लाल साहू, अवध नारायण साहू, संतोष मिश्रा, मनमोहन सिंह गुर्जर, रमेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव ( सुनेटी), रामाधार रैकवार, प्रकाश ठाकुर इत्यादि ने बधाई दी।



