मध्य प्रदेश

आगामी त्योहार मोहर्रम शरीफ और श्रावण मास को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । त्याग और कुर्बानी का पर्व मोहर्रम शरीफ, शिवजी की परम भक्ती का श्रावण मास को लेकर शांति समिति की बैठक थाना भवन में तहसीलदार एसआर देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विशेष रूप से एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव थाना प्रभारी राजीव ऊइके, सीबीएमओ डॉक्टर नितिन तोमर, एसआई संदीप पवार, नगर पालिका से अमन वाल्मीकि आदि अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी शांति समिति सदस्य शामिल हुए।
मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष हाजी शफीक अली ने मोहर्रम शरीफ के कार्यक्रम को लेकर 2 जुलाई से 8 जुलाई तक आयोजित होने वाले सवारी अखाड़ों ताजियों के जुलूस की विस्तृत जानकारी देते हुए की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में बताते हुए उपस्थित सभी शांति समिति सदस्यों से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।
हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संतोष राय ने श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू होने पर कार्यक्रम तय होने पर उसकी जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही और श्रावण सोमवार को लेकर शिवालय मंदिरों के आसपास के रास्तों की सफाई की बात रखी।
तहसीलदार एसआर देशमुख, एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने निर्देश दिए वही बताया कि किसी भी जुलूस चल समारोह में धारदार हथियारों का प्रदर्शन या साथ में लेकर चलना प्रतिबंधित रहेगा सिर्फ उस्ताद और खलीफा के हाथ में प्रतीकात्मक रूप से हथियार रहेगा उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जुलूस परंपरागत निर्धारित रूटों से ही निकाले जाएं इस बात का ख्याल रखा जाए।
उन्होंने उपस्थित सभी शांति समिति सदस्यों से नगर की प्राचीन परंपरा अनुसार मिलजुलकर सभी त्योहार मनाने का आह्वान किया।
शांति समिति की बैठक में शहर के मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने की बात भी रखी गई। साथ ही मृत मवेशियों को उठाने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि संबंधित ठेकेदार का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया जाए ताकि समय पर मृत जानवर उठाकर निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जा सके।
बैठक में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने उपस्थित शांति समिति सदस्यों को सीड्स बाल उपलब्ध कराए ताकि उसे जमीन में गाड़कर अंकुरित होने के बाद उसके वृक्ष बनने तक देखभाल करें ऐसा संकल्प भी दिलाया।
बैठक में उक्त के अलावा बद्री विशाल गुप्ता एडवोकेट, सईद नादा एडवोकेट, गजेंद्र सिंह ठाकुर एडवोकेट, शकील खान ठेकेदार, नासिर नवाब, संजय राय, सविता भार्गव, सत्यजीत दुबे, अहमद अली, बबलू यादव, पार्षद गुलाब रजक, शोएब खान, मनोज गुप्ता, बिट्टू यादव, शब्बीर अहमद, सपना ठाकुर, भारती पंथी, माया प्रजापति, मीराबाई, दुर्गेश नगरिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button