मध्य प्रदेश
शिवपुरी श्योपुर हाईवे रोड़ पर कुड़ी मोहर थाना छर्च पर पेट्रोल टैंकर पलटा
श्योपुर रिपोर्टर – देशराज जाट
वाहन क्रमांक एमपी 07 एचबी4564 पलटा, डीजल पेट्रोल लूट रही जनता
श्योपुर। छर्च थाना पोहरी के कुड़ी मोहर का है जहां शिवपुरी से श्योपुर की ओर आते हुए पैट्रोल डीजल टैंकर पलट गया जिसमें ड्राईवर और कंड़ेक्टर को चोटे आई मौके पर छर्च पुलिस पहुंची और सूचना मिली कि वो पोहरी अस्पताल पहुंच गए है खबर लिखे जाने तक यह यह जानकारी नहीं मिली कि टैंकर किस पंप का था।