विकासखण्ड प्रबंधन इकाई की बैठक सम्पन्न।
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा, गाडरवारा। विगत दिवस साईंखेड़ा के जनपद शिक्षा केन्द्र में विकासखण्ड प्रबंधन इकाई की बैठक बीईओ श्रीमति सुनीता पटैल एवं बीआरसी चंदन शर्मा सहित बीएसी एवं जनशिक्षको की उपस्तिथि में आयोजित की गई । बैठक में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, नए सत्र में छात्रों के नामांकन व मैपिंग, गणवेश वितरण, कक्षावार डिजिलेप ग्रुप का निर्माण, शाला भवनों के रखरखाव , शालेय वित्तीय व शेक्षणिक रिकार्डो का अद्यतन एवं शिक्षको के कोविड टीकाकरण सहित अन्य एजेंडों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में बीईओ श्रीमती पटैल ने नए सत्र में शासकीय शालाओं में साफ सफाई, सेनेटाइजेशन सहित शासकीय रिकार्ड व्यवस्थित रखे जाने के निर्देश दिये। बीआरसी शर्मा ने स्कूलो में नामांकन के साथ पोर्टल पर मैपिंग एवं कक्षोन्नति समय पर कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में बीएसी योगेंद्र झारिया ने हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम एवं बीएसी मनीराम मेहरा ने आरटीई एडमिशन प्रक्रिया एवं निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की तैयारी से जुड़ी जानकारी दी। बैठक मे जनशिक्षक प्रशांत राय, नेपाल सिंह झारिया, सुरेंद्र राजपूत, देवी सिंह कीर, प्रदीप मालवीय, प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार , मो अपसार खान, बनवारी लाल नागवंशी सहित एमआईएस वेदप्रकाश राजपुत व लेखापाल दीपक आरसे की उपस्थिति प्रमुख रूप से रहे।