पर्यावरणमध्य प्रदेश

एक पेड़ वीर जांबाज सपूतों के नाम विजय कारगिल शौर्य दिवस पर मुक्तिधाम मे पौधारोपण

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है…
इसी संदर्भ मे श्रावण मास हरियाली तीज मां वंसुधरा का श्रंगार भी सुंदर हरे रंग से सराबोर अद्भुत प्राकृतिक वातावरण बना रहे।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त सामाजिक संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति एंव भारत सरकार द्वारा सूचीबद्ध मानवाधिकार संस्था के संयुक्त तत्वावधान मे विजय कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा पौधारोपण कार्य आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ की पूजा वंदन और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथ्य मानवाधिकार अध्यक्ष सरस्वती सोनी, नगर-निगम रिटायर समाजसेवी लता खरे, भाजपा विधिक प्रकोष्ठ सह संयोजक एडवोकेट शिखा पांडेय सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत वंदन कर रोली तिलक व बैंच लगाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात मुक्तिधाम पर विजय कारगिल शौर्य दिवस एंव पूर्वजो की याद मे विभिन्न प्रकार के छायादार और औषधीय युक्त पौधा लगाकर उनके देखभाल करने का दृढ़संकल्प लिया।
इस अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कहा कि 26 जुलाई 1999 का दिन भारत के इतिहास मे स्वर्णिम अक्षरों मे अंकित है यह वह दिन है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने कारगिल युध्द मे अभूतपूर्व शौर्य और बलिदान के साथ पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ा अपनी मातृभूमि की रक्षा की
वही एडवोकेट शिखा पांडेय ने कहा कि कारगिल विजय दिवस न केवल एक सैन्य विजय की कहानी है यह उन वीर जांबाज सपूतों की गाथा है।
अध्यक्ष सरस्वती सोनी ने अपने विचार व्यक्त कर कहा इस कारगिल विजय दिवस पर हम सब मिलकर दृढ़संकल्प लें कि हम अपने देश की रक्षा और प्रगति के लिए हर संभव योगदान देंगे। इस कार्यक्रम मे बढ़चढ़कर सहयोग वार्ड पार्षद ओमी अहिरवार, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला, बंजरंग दल विनीत तिवारी, भाजपा विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपक तिवारी, वार्ड पार्षद बल्ली सोनी, सुरर्म्य पार्क कर्मचारी दीपक कुशवाहा अंकित निषादराज, अमित चौधरी, विनय चौधरी, संजय, लल्ला, आयुष चौधरी सहित अन्य गणमान्य नागरिक की उपस्थित में एक पेड़ विजय कारगिल शौर्य दिवस पर वीर जांबाज सपूतों और पूर्वजों की याद मे मुक्तिधाम पर पौधारोपण कार्य सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button