मध्य प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सेवा सहकारिता समिति देवरी मंगेला में पौधारोपण

उमरिया पान। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण संरक्षण के लिए सेवा सहकारी समिति देवरी मंगेला प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे जैसे आम, नींबू, आंवला, नीम आदि छायादार के कई प्रकार के पौधारोपण किया गया। सेवा समिति प्रबंधक वीरेंद्र गर्ग, अनूप मिश्रा सेल्समैन कंप्यूटर ऑपरेटर अतुल गर्ग, देवरी मांगेला सरपंच संतोष यादव आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि पौधारोपण जन अभियान से ही सार्थक होगा, साथ ही पौधे का रख रखाव का पालन पोषण सही तरीके से हो जब ही इस अभियान एवं अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस महा उत्सव की सार्थकता होगी, आगे कहा की हमारा हमेशा संकल्प यह है रहता है कि जीवन का हर वृक्ष सार्थक हो अपने लिए नहीं हम अपनों के काम आए प्रकृति और पर्यावरण का जब तक संरक्षण नहीं करेंगे तब तक हमारा जीवन सार्थक नहीं होगा । इसलिए सभी को पर्यावरण संरक्षण में अपने दायित्व का निर्वाहन करना चाहिए। और अपने जन्मदिन या कोई भी शुभ अवसर पर हमें पौधारोपण जरूर करना चाहिए तभी हम पर्यावरण संरक्षण को आगे बढ़ा पाएंगे ।
इस अवसर पर प्रमोद तिवारी, सोहन गर्ग. उपसरपंच संतोष नामदेव, पीयूष मिश्रा. शुभांशु मिश्रा. बल्ली पटेल. अजय पटेल .भारती चौरसिया, हनी चौरसिया, लकी चौरसिया, निक्की चौरसिया, प्रिंस अरोरा, निक्की बाजपेई, सत्त्ते चौरसिया आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button