क्राइममध्य प्रदेश

गाय के बछड़े के साथ किया आप्राकृतिक कृत्य, प्रकरण दर्ज

सिलवानी। शुक्रवार की रात्रि में एक युवक ने गाय के 2 माह के बछड़े के साथ आप्राकृतिक कृत्य करने का मामला प्रकाश में आया।
घटना की जानकारी मिलने पर थानाप्रभारी आशीष चौधरी घटना स्थल पर पहुँचे और घटना स्थल का मुआयना किया। पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा भी बछड़े का मेडिकल कर इलाज किया गया।
फरियादी गोवर्धन आदिवासी निवासी जमुनियां ने बताया कि अंसार शराब के नशे में रात्रि में गदर कर रहा था और पुलिस को सूचना देने पर पुलिस भी पहुंची थी। रात्रि में मेरे घर के बाजू में बने पशुओं की बांधने का मकान के पास निकलता हुआ दिखा तो मैं समझा कि पुलिस से बचने छिप गया होगा। सुबह जब गाय का दूध लगाने के बाद बछड़े को उठाने गया तो वह नही उठा और उसके योनि में खून लगा हुआ था जिसकी जानकारी सरपंच एवं गांब वालों को दी और पुलिस को सूचना दी गई।
एसडीओपी पी.एन. गोयल ने बताया कि फरियादी गोवर्धन आदिवासी निवासी जमुनियां की रिपोर्ट पर आरोपी अंसार पिता नफीस उम्र 40 साल निवासी जमुनियां के विरूद्ध भादवि की धारा 377 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी के गिरफतारी कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button