राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई शपथ
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा
गाडरवारा। रविवार को जिला प्रशासन के आदेश के परिपालन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जेएस विल्सन के निर्देशन में स्व सरदार वल्लभ भाई पटैल की जन्मतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए स्कूलों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। उक्ताशय की जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर बीटीआई स्कूल गाडरवारा एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा सहित अन्य शालाओं में भी शिक्षको एवं छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली। बीटीआई स्कूल में प्राचार्य जयमोहन शर्मा एवं उत्कृष्ट स्कूल साईंखेड़ा में उच्च माध्यमिक शिक्षक धर्मेन्द्र वर्मा ने शिक्षको एवं छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुरुषोत्तम तिवारी, आरएन तिवारी, एसएस राजपूत, चंद्रशेखर बसेड़िया, जीएस मेहरा, लालसिंह लोधी, रत्नेश सर, भानु खरे, एमएस पटेल, श्रीमती पूनम बसेड़िया, श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती तुलसा वर्मा, श्रीमती मनीषा चौकसे, श्रीमती दीप्ति विश्वकर्मा एवं बीटीआई स्कूल गाडरवारा मे चन्द्रकान्त विश्वंकर्मा, विनय शंकर शर्मा, श्रीमति शिल्पी गुप्ता, श्रीमति अलका कोरी, मनमोहन शर्मा, विनोद तिवारी, अंशुमान दुबे, केबी सर, प्रमोद राय, जीपी कोरी, गीता राय, किरण अग्रवाल, सरिता कटारे, संगीता गोल्हानी, पुष्पा विश्वकर्मा, रोहित बाल्मीक, आलोक सोनी, श्रीमति सुषमा पटवा, विवेक दीक्षित, कामिनी कोरी, वैशाली कुर्डे, अमृता सोनी आदि उपस्थित रहे।