साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखण्ड में हुए शैक्षिक संवाद
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा
गाडरवारा। शनिवार को जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशन में साईखेड़ा ब्लॉक अंर्तगत कन्या नवीन विद्या भवन गाडरवारा, पलोहा बड़ा, आमगांव छोटा, बनवारी, उत्कृष्ट साईखेड़ा, बम्होरीकला एवं चीचली ब्लॉक अंतर्गत उत्कृष्ट चीचली, सुखाखेरी, कठौतिया, सालीचौका, शाहपुर, करपगांव, तेंदूखेड़ा आदि जनशिक्षा केंद्रों पर साप्ताहिक शैक्षिक संवाद सम्पन्न हुए। विस्तृत जानकारी देते हुए जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की शैक्षिक संवादों में बीआरसी डी के पटैल, चंदन शर्मा, बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा, विनोद सोनी, प्रसन्न खत्री, जनशिक्षको प्रशांत राय, नेपाल झारिया, सुरेन्द्र राजपूत, मो अपसार खान, प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार, संजय सोनी, अनूप पालीवाल, अजय नामदेव सहित क्लस्टर प्रभारी व्हीके चौरसिया, रमाकांत पाराशर, राजेन्द्र गुप्ता, प्रशान्त पटेल, विश्वनाथ शर्मा, पवन राजोरिया, सत्यम ताम्रकार, हरिओम स्थापक, लेखराम गौतम, दलगंजन कौरव आदि ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारियों में आ रही समस्याओं का समाधान कराया।