धार्मिक

श्रीकृष्ण-सुदामा के मित्र मिलन की कथा का मार्मिक चित्रण

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन ।
श्री कृष्ण ने सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की, मित्र हों तो श्रीकृष्ण जैसे, जो एक दीन ब्राह्मण सुदामा से भी मित्रता निभाते हैं। हम संसारियों की तरह नहीं कि थोड़ी सी भी पद प्रतिष्ठा पाकर ही अपने पुराने मित्र को हीन भावना से देखने लगते हैं। भगवान श्री कृष्ण, दीनबंधु हैं, करुणा सिंधु हैं।
यह बात सोमवार को ग्राम अंडिया में हनुमान मंदिर परिसर में जारी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास पंडित शिवराज कृष्ण शास्त्री ने कही। भागवताचार्या ने सुदामा की कथा सुनाते हुए दत्तात्रेय के 24 गुरुओं का वर्णन किया। श्रीकृष्ण-सुदामा के मित्र मिलन की कथा का मार्मिक चित्रण किया गया। करुणामयी, भक्तिमय, संगीतमय कथा का रसपान कर मौजूद सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। गुंजन वशिष्ठ ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। साथ ही भक्तों को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है। वशिष्ठ ने कहा कि बोलने व लिखने से पहले चिंतन करना चाहिए, क्या लिखने जा रहे हैं, उसे समझ लें और क्या बोलने जा रहे हैं उसके विषय में सोच लें। इसके बाद ही कुछ भी बोलने व लिखने में समझदारी है। गुरु की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा कि दीक्षा गुरु एक होता है, पर शिक्षा किसी से भी ली जा सकती है। शिक्षा गुरु कोई भी हो सकता है। यदि कोई छोटा बालक भी हमें शिक्षा देता है, ज्ञान की बात कहता है तो वह भी हमारे लिए पूज्य है। संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में विशेष सहयोग रहा जिसमे करन साउंड सर्विस सांचेत, शनि लोधी ऑर्गन वादक, विजय कुशवाह विदिशा पेड वादक, शिवराज लोधी विदिशा ढोलक वादक, आकाश सेन विदिशा आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Related Articles

Back to top button