मध्य प्रदेश

चोरी और गुम हुए 24 मोबाइल मालिकों को लौटाए, ऑपरेशन एंटीवायरस’ के तहत पुलिस की कार्रवाई

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली । रायसेन जिले की बरेली की पुलिस द्वारा 24 लोगों को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ चोरी और गुम हुए मोबाइल लोटाए । बरेली पुलिस ने वर्ष 2024 में ऐसे लोगों के मोबाइल जो नगर सहित प्रदेश के विदिशा होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित अन्य प्रदेशों में गुम और चोरी हो गए थे उन लोगों को थाने में बुलाकर उनके मोबाइल सौंप गए।
बता दें कि लोगों के द्वारा मोबाइल चोरी और गुम जाने की शिकायत बरेली थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर मोबाइल मालिकों को वापस सौंपे हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने चोरी एवं गुमशुदा हुए 24 मोबाइलों को बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किए हैं। उन्होंने बताया कि सीईआईआर पोर्टल की सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकार में ट्रेस किए गए गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर विधि सम्मत तरीके से कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को सौंपने की कार्रवाई की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि इसके अलावा शेष मोबाइलों की ट्रेसिंग कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने बरामद किए खोए हुए 24 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 3 लाख बताई जा रही है। दीपावाली के पर्व पर अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोग खुशी से उछल उठे।

Related Articles

Back to top button