उत्कृष्ट सेवा के लिए छोलेवाली माता रानी ट्रस्ट एवं समिति खण्डेरा द्वारा पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मियों का किया गया सम्मान
प्रशस्ति पत्र देकर समिति ने किया हौसला अफजाई
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। शारदीय नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में छोलेवाली मातारानी दरबार मन्दिर परिसर में पूरे नौ दिनों तक पुलिस अधिकारी पुलिस कर्मियों ने अपनी डयूटी ईमानदारी लग्ननिष्ठा पूर्वक निर्वहन की।रोजाना माता रानी जगदंबा के मन्दिर में आने वाले देवी भक्तों को दर्शन पूजन में सुरक्षा व्यवस्था में अहम योगदान दिया।
इसीलिए दशहरे के त्यौहार पर सुबह के समय छोलेवाली माता रानी मन्दिर समिति एवं ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा तकरीबन 30 से ज्यादा पुलिस अफसरों पुलिस कर्मियों, महिला कांस्टेबिलों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र श्रीफल भेंट कर बारी बारी से मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।वहीं बेहतर इंतजाम के लिए कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के प्रति मन्दिर समिति ने आभार जताया है।
इस अवसर पर छोलेवाली मातारानी दरबार मन्दिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष रघुवीर सिंह बघेल, मलखान सिंह मीणा, तरन सिंह बघेल, डॉ मनमोहन चौकसे नरवर, खेमराज बघेल, जगन्नाथ बघेल, कालू राम विश्कर्मा , मनीष चौकसे नरवर आदि मन्दिर समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए।