झिलमिलाती झांकियो को देखने अनेको की संख्या में चल समारोह में शामिल हुए श्रद्वालु देर रात तक झिलमिलाती झांकियो के विसर्जन का चला सिलसिला
सिलवानी । असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा नगर व अंचल में परंपरागत उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया। आठ दिन तक चले शारदीय नवरात्र का समापन दिन शुक्रवार को किया गया। नगर में हिंदु उत्सव समिति के तत्वावधान में निकाले गए दुर्गा प्रतिमाओं के चल समारोह में नगर व अंचल के गावों से आए अनेको श्रद्वालुओ ने माता की मूर्तियों के दर्षन कर आरती की तथा प्रसाद अर्पित किया।
विजयादशमी के दिन शुक्रवार को दोपहर के समय नगर की समस्त प्रतिमाओं बजरंग चौराहा पर एकत्रित हुई। यहां से चल समारोह प्रारंभ किया गया। जो कि गांधी चौक, समैया मार्केट, बुधवारा बाजार, शनिचरा पुरा, होली चौक आदि स्थानो से गुजरता हुआ दशहरा मैदान पहुंचा। यहां पर समस्त प्रतिमाओं की आरती की गई।
चल समारोह के समापन पर आयोजित किए गए दशेहरा मैदान के समापन पष्चात सभी प्रतिमाओं का नदी पर विसर्जन किया गया। देवी प्रतिमाओं के चल समारोह में व्यायाम शाला के सदस्य में शामिल हुए। व्यायाम शाला के युवक कसरती करतवों का प्रदर्षन कर रहे थे। युवाओं के द्वारा किए गए हेरत अंग्रेज प्रदर्षन को लोग कौतुहल से दे रहे थे। इसके अतिरिक्त चल समारोह में शामिल हुए युवा डीजे पर बज रहे भक्ति गीतो पर नृत्य कर रहे थे । चल समारोह मार्ग पर का अनेको स्थानो पर बनाए मंचों से हिंदू उत्सव समिति सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा देवी प्रतिमाओं की पूजा अर्चना कर चल समारोह का स्वागत किया गया।
हिंदू उत्सव समिति द्वारा दशहरा मैदान पर बनाये गये मंचो से चल समारोह में शामिल समस्त देवी प्रतिमाओं की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया गया।
देर रात तक चले विजया दशमी चल समारोह में पुलिस व स्थानीय प्रषासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चल समारोह के दौरान पूरे समय व्यवस्था के सुचारु संचालन पर सतत नजर रखे रहें। सिलवानी क्षेत्र की बड़ी संख्या में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन नर्मदा तट बोरास घाट पर किया गया