वकीलों के हक अधिकारियों की लड़ाई मिलजुलकर लड़ी जाएगी, जिला अभिभाषक संघ रायसेन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिला बार एसोसिएशन रायसेन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह सादे किंतु गरिमामय समारोह बार रूम में आयोजित किया गया। जिसमें बार एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस समारोह में जिला सत्र एवं न्यायाधीश ओमकार नाथ के मुख्य आतिथ्य में वरिष्ठ अधिवक्ता केजी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अतिथि गण शरद भमरकर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नोसीन खान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश संगीता यादव सचिव विधिक सहायता रायसेन, वर्षा सिंह भाटी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रायसेन एवं ज प्रताप चढ़ार, गार्गी शर्मा, मोहम्मद जफर खान न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश नारायण सक्सेना और उनके सहायक दिनेश शुक्ला अवधेश दीक्षित ने सभी अतिथियों का फूलमाला एवं गुलदस्ते से स्वागत किया गया। इसके उपरांत नव निर्वाचित जिला बार कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, सचिव नवल किशोर मेरोठा, सह सचिव शशांक धाकड़, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ठाकुर, पुस्तकालय अध्यक्ष कालूराम प्रजापति, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य गिरजेश कुशवाह, हीरालाल शर्मा, जमशेद सिद्दीकी, मुरारी लाल जाटव, राजमल जैन, राजकुमार बघेल, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य वकील भैयालाल कुशवाहा, राजेंद्र सिंह करण, श्रीकांत गौर, शाहनवाज खान, असलम खान श्रद्धदेश शर्मा, महिला कार्यकारिणी सदस्य सुमन गुप्ता, पूजा मांझी ने सभी उपस्थित अतिथियों तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं का फूलमालाओं तथा पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया ।मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के पूर्व सदस्य विजय कुमार धाकड़ पूर्व अध्यक्ष एसएन शर्मा, विनय जैन, दिनेश शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, विमल जैन ने अपने उद्बोधन में पदाधिकारियों से अभिभाषक संघ के हित में कार्य करने की अपेक्षा की तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दी। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमकार नाथ ने कोर्ट परिसर से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी । ई -लाइब्रेरी श्रम न्यायालय तथा अन्य अधिवक्ताओं के हित में होने वाली योजनाओं की विस्तार से चर्चा की। वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील शर्मा ने बार और बेंच के अच्छे मधुर तालमेल की प्रशंसा की।पूर्व अध्यक्ष बीएल साहू के पुत्र वकील प्रमोद साहू ने अपने वक्तव्य की शुरुआत शेर शायरी से करके नए अंदाज में वकीलों की विशेषता बताने वाला सारगर्भित भाषण दिया । नई बार कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामबाबू शर्मा ने किया । वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व कोषाध्यक्ष दीवान सिंह लोधी तथा वर्तमान उपाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने 51 -51 हजार रुपए मूर्ति के लिए तथा मंदिर के निर्माण में सहयोग करने की घोषणा की । दीवान सिंह लोधी ने कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुरेश नारायण शर्मा को ₹51000 नगद देकर अपनी घोषणा को साकार किया । उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने दीवान सिंह लोधी तथा अतुल श्रीवास्तव का हारफूल मालाएं पहनाकर जमकर स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व जीपी ओपी श्रीवास्तव, भरत सिंह राजपूत, गंगा प्रसाद गौर, उमाकांत श्रीवास्तव, मामू महमूद खान, पूर्व उपाध्यक्ष कमल कांत श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, पूर्व सचिव विनय कांत चतुर्वेदी, दीपक शर्मा, रेहान खान, विजय लोहट दादा भाई, भगवानदास लोहट, राम अवतार यादव, आर एन शाक्य, अशोक यादव, संदीप प्रीत, राधे चक्रवर्ती, प्रदीप राठौर, समरथसिंह विश्वकर्मा, पवन चौबे और कुंवरजीत सिंह ठाकुर, बहादुर सिंह ठाकुर, जीपी ओपी सोनी, एजीपी धनीराम विश्वकर्मा, लखन ठाकुर, अनवर अली, रमेश चंद्र कुशवाहा, अनुराधा विश्वकर्मा, एनएस बघेल, महेश वर्मा, लक्ष्मीनारायण सेन, अशोक महेश्वरी, चंद्रप्रकाश माहेश्वरी, सुनील धाकड़, एनके राय, कैलाश सेन, शंभू दयाल धाकड़, बलराम मीणा, मचल सिंह मीणा, संत कुमार राजपूत, बाबूलाल सेन, अतुल सक्सेना, प्रदीप शर्मा, दौलत सिंह, बलवंत सिंह राजपूत, आर एस यादव, विजय गौर, राम अवतार यादव, आर एस बुंदेला, धर्मेंद्र परिहार, सनत कुमार पांडे, संघर्ष शर्मा, संजय यादव, चैन सिंह कुशवाह, धनराज राय, चंद्रशेखर शर्मा, राजेश शर्मा, नारायणसिंह राजपूत, ओम प्रकाश चौकसे, भूरा खान, शरद शर्मा, तीरथ सिंह कुशवाह, पर्वत सिंह कुशवाहा, अशोक पंथी, धर्मेंद्र शर्मा,. बाबर अली खान, अरुण राकेश नामदेव, अरविंद, महेंद्र, शुभम चंद्रवंशी, फरहान अली, आनंद शर्मा, रेखा शर्मा, अंकिता आदि मौजूद रहे।