क्राइम

पुलिस चौकी प्रभारी 6 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त किया ट्रैप,

केस कमजोर बनाने मांग रहा था 15 हजार घूस
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर/ सिवनी। आवेदक महेश राय निवासी ग्राम समनापुर सिवनी
आरोपी- राजेश कुमार शर्मा पद कार्यवाहक उप निरीक्षक पुलिस चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी
घटना दिनांक–11 जून
घटनास्थल-पुलिस चौकी
रिश्वत राशि- ₹ 6,000/-
आवेदक  द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की कि दिनांक 7 मई को मेरे ट्रैक्टर क्रमांक MP 22 AB 4308 जिसमें थ्रेसर लगा था से गांव की महिला नर्मदा मरावी के पैर में चोट लग गई जिसका मामला पुलिस चौकी पलारी में कायम हुआ मामले को कमजोर करने के एवज में पुलिस चौकी प्रभारी राजेश शर्मा के द्वारा ₹15000 रिश्वत की मांग की जा रही है, शिकायत सत्यापन उपरांत आज 11 जून को चौकी प्रभारी को रिश्वत राशि ₹ 6000/- लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
ट्रेप दल में पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक नरेश बेहरा, निरीक्षक कमल सिंह उईके, एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल था।

Related Articles

Back to top button