क्राइम
अवैध शराब की तस्करी करने पर पुलिस ने की छापामार कार्रवाई
रिपोर्टर : प्रकाश जाटव
गढ़ी। पुलिस चौकी गढ़ी थाना गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम समनापुर कला में मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने की छापामार कार्रवाई कि जोकि मोहन भील निवासी ग्राम समनापुर जो कि कई दिनों से कच्ची शराब बनाकर उसकी तस्करी करता था जिससे कि आसपास के ग्रामों में सप्लाई करता था जिसे लोग शराब पीकर गाली गलौच लड़ाई झगड़े करते थे जैसे ही पुलिस चौकी गढ़ी थाना गैरतगंज में मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस ने तत्काल छापामार कार्रवाई की और मोहन भील के घर से 7 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है छापामार कार्रवाई करने में एएसआई रामचरण परते एवं आरक्षक सुनील अहिरवार ने शराब जप्त कर मामला दर्ज किया है।