मध्य प्रदेश

समाज सेवा का पर्याय बने प्रदीप कुशवाहा, 5000 युवाओं को वैक्सीन, 300 से अधिक मरीजों का इलाज करा चुके हैं

कोरोना महामारी में एक महीने घर से अलग रह कर की मरीजों की सेवा

रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी
सिलवानी। नगर के युवा समाजसेवी प्रदीप कुशवाहा ने पूरे कोरोना काल में मरीजों की सेवा कर एवं 5000 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करवा कर यह सिद्ध कर दिया कि जुनून हो तो आसमान को भी छुया जा सकता है। प्रदीप कुशवाहा ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना से पीड़ित लगभग सौ से अधिक मरीजों को भोपाल, विदिशा, सागर, रायसेन आदि अस्पतालों में पहुंचाया और इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की व्यवस्था की। लगभग 200 मरीजों का सिलवानी हॉस्पिटल में इलाज कराया। अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने पर जन सहयोग से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई। प्रदीप कुशवाहा की छवि एक उभरते हुए युवा स्वयं सेवक के रूप में है जो 24 घंटे उपलब्ध रहकर समाज सेवा एवं जन सहयोग से जुड़े कार्यों में संलग्न रहते हैं। युवा समाजसेवी प्रदीप कुशवाहा पेशे से एक कुशल स्कूल संचालक भी है जिनका ज्ञान सागर स्कूल संचालक है। कुशवाहा समाज जिला रायसेन के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा खेलों में भी विशेष रूचि रखते हैं। सिलवानी तहसील में प्रदीप कुशवाह का नाम युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध है आप कबड्डी के खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर सिलवानी नगर का नाम रोशन कर चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र में विगत 8 वर्षों से सक्रियता से कार्यरत प्रदीप कुशवाह सत्यार्थ फाउंडेशन के सदस्य भी है सत्यार्थ के कोविड एक्सप्रेस एंबुलेंस के संचालन की पूरी जिम्मेदारी रही। 24 घंटे उपलब्ध रहकर उन्होंने मरीजों को एंबुलेंस उपलब्ध कराई। वैक्सीनेशन के क्षेत्र में युवाओं को जागृत करके वैक्सीन लगवाना वैक्सीन के संबंध में फैली अफवाहों को दूर करते हुए समाज में जागरूकता संबंधी कार्य करके सिलवानी नगर को 100 प्रतिशत वैक्सीनेटेड करने में श्री प्रदीप कुशवाहा का अहम रोल रहा।
हिंदू उत्सव समिति सिलवानी के सचिव प्रदीप कुशवाहा सिलवानी के सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में अग्रणी रहते हैं और एक कुशल मंच संचालक भी हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक प्रदीप कुशवाहा नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक प्रभारी भी रह चुके हैं एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहते हुए उन्होंने प्रदेश स्तर पर सिलवानी का प्रतिनिधित्व किया है और युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं।

Related Articles

Back to top button