क्राइममध्य प्रदेश

गबन के आरोपी प्राचार्य का जिले से बाहर हुआ तबादला

रिपोर्टर : विनोद साहू
बाड़ी। शिक्षा विभाग के संकुल केन्द्र शास. कन्या उ. मा.शाला बाड़ी में पदस्थ प्राचार्य का जिले से बाहर तबादला कर दिया गया है। विवादास्पद कार्यप्रणाली से हमेशा विवादों और आरोपों से घिरे रहने वाले प्राचार्य पर गबन के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज है। आश्चर्यजनक है कि प्राचार्य के स्थानांतरण आदेश को भोपाल से रायसेन पहुंचने में दो माह का समय लग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संकुल केन्द्र शास कन्या उ. मा.शाला बाड़ी में पद्स्थ प्राचार्य घनश्याम मेहर का सीहोर जिले के भेरुंदा विकासखंड अंतर्गत शास. उ.मा .शाला गोपालपुर में स्थानांतरण कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार स्थानांतरित प्राचार्य चिकित्सा अवकाश लेकर धनबल के बलबूते अपने स्थानांतरण आदेश को निरस्त कराने की जुगत भिड़ाने में लगे है। आश्चर्यजनक है कि 28 मई 2025 (28.05.2025) को स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव कमल सोलंकी द्वारा हस्ताक्षरित स्थानांतरण आदेश क्रमांक 789/2582165/2025/20-1 को रायसेन जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय तक पहुंचने में दो माह का समय लग गया। जबकि वर्तमान दौर में अमुमन सभी आदेश डिजिटल माध्यमों से भेजे जा रहे है। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि उप-सचिव द्वारा भेजे गए स्थानांतरण आदेश को धनबल से दबाकर रखा गया था।
जारी आदेश में स्थानांतरित प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि संस्था का समस्त प्रभार संस्था में पदस्य वरिष्ठ शिक्षक को सौंपकर कार्यमुक्त होकर जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन कार्यालय में उपस्थिति दे। सूत्र बताते है कि आदेश की भनक लगते ही स्थानांतरित प्राचार्य ने चिकित्सा अवकाश ले लिया है तथा अपना तबादला आदेश निरस्त कराने की जुगत भिड़ा रहे है। ध्यान देने योग्य है कि स्थानांतरित हुए प्राचार्य का कार्यकाल बाड़ी में विवादों और आरोपों से घिरा रहा है। मनमानी, षड्यंत्र व व्देषता से ग्रसित होकर कार्यवाही करने, मातहत शिक्षकों को अनावश्यक प्रताड़ित करने के आरोपों के साथ-साथ सिलवानी विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुए करीब सवा करोड के आर्थिक घोटाले में दर्ज प्राथमिकी में स्थानांतरित प्राचार्य भी आरोपी है। यह मामला न्यायलय में विचाराधीन है। उत्कृष्ठ विद्यालय के प्राचार्य पद पर रहते हुए भी उक्त प्राचार्य पर कई गंभीर आरोप लगे थे। मामले थाना और न्यायालय तक भी पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button