मध्य प्रदेश

पर्यावरण का संरक्षण और इसका संवर्धन हम सबकी जिम्मेदारी– कलेक्टर

विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने किया पौधरोपण

रायसेन। विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव तथा जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा द्वारा लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण हेतु प्रेरित करने के लिए रायसेन स्थित वृद्धाश्रम और डीईओ ऑफिस परिसर में पौधरोपण किया गया। उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों से चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी भी ली।
कलेक्टर भार्गव ने जिले को स्वच्छ, हरा-भरा तथा खुशहाल बनाने के लिये नागरिकों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील करते हुए कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तथा भूमिगत जल भी सुरक्षित रहेगा। यह हमारी आने वाली पीढि़यों के लिए अति आवश्यक है। पौधों से हमें शुद्ध वायु मिलती है और यह हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। हम सभी को पर्यावरण संतुलन एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य को देखते हुए वृक्षारोपण के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक होना चाहिए। अपने आत्मीय स्वजन की स्मृति में सभी पौधरोपण करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण और इसका संवर्धन हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी जितना अधिक हो सके पौधरोपण करें और अपनी भागीदारी निभाएं। पौधरोपण के बाद उसकी सुरक्षा भी करें और धरती को हरा भरा बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला, एसडीएम लक्ष्मीकांत खरे, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी किशन वर्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button