विभिन्न प्रजाति के लगभग 400 पौधों का रोपण किया गया
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान। विश्व पर्यावरण दिवस एवं स्व अनिल माधव दवे की स्मृति में उमरियापान से पांच किलोमीटर दूर आदर्श ग्राम करौंदी स्थित केंद्र बिंदु के समीप करीब 3 एकड शासकीय भूमि पर विभिन्न प्रजाति के लगभग 400 पौधों का रोपण किया गया। शुभारंभ वैदिक विधि विधान से पौधों का पूजन कर किया गया।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक संजयजी, जिला प्रचारक हरिनारायण, कालूराम चौरसिया, जिपं उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम, राजेश ब्यौहार, विनोद साहू, राजेश चौरसिया, आश्रम प्रभारी अरविंद सिंह, मुकेश सक्सेना, प्रशांत राय, गोविंद सिंह राजपूत, जनपद सीईओ विनोद पांडे, प्रमोद गौतम, जयपाल सिंह, प्रमोद असाटी, योगेंद्र सिंह, चंद्रेश, राजेंद्र, अंकित, सचिव सुरेशचंद काछी उपस्थित रहे। इस दौरान मुरवारी निवासी अशोक पांडे ने अपने घर से पीपल और तुलसी का पौधा लाकर यहां रोपित किया। पर्यावरण दिवस पर ढीमरखेडा रोड स्थित गर्राघाट स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भी पौधरोपण किया गया। इस दौरान एडवोकेट अटल बिहारी बाजपेयी, डाक्टर जितेंद्र असाटी आदि मौजूद रहे।