धार्मिक

सांचेत में घर घर धूमधाम से मनाई गई राधाष्टमी

रिपोर्टर : सतीश मैथिल
सांचेत । बुधवार को सांचेत ग्रामीण अंचल में धूमधाम से घर-घर मनाई गई राधाष्टमी। राधा अष्टमी मनाने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह कम ना हो सका। वहीं मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी को फूलों से सजाया गया। अरुण शास्त्री बताते है कि हिदू धर्म में राधाजी को सभी कामनाओं का साधन माना जाता है। इसलिए लोगों को राधाष्टमी का व्रत करने को कहा जाता है। जो भी व्यक्ति राधाष्टमी का व्रत करता है। उसके घर में लक्ष्मी का वास होता है और उसे धन-दौलत की कमी नहीं रहती है। राधाजी अपने भक्तों के सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करती हैं। इसके अलावा संतान के सुखद और दीर्घ जीवन के लिए भी राधाष्टमी का व्रत करना आवश्यक माना गया है। महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए भी यह व्रत करती हैं। बारिश के चलते सांचेत व ग्रामीण अंचलों में लोगों ने अपने अपने घरों में राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई। पूजा अर्चना करने के साथ ही व्रत रखे। सांचेत के सभी मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी एवं फूलों से सजाया गया। श्री राम जानकी मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया गया। जहां भजनों पर जमकर श्रद्धालु झूमे शाम को महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button