क्राइम

जंगली सुअर के शिकारी को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । विदित हो कि 28 अगस्त 2024 को वन परिक्षेत्र जतारा की बीट हरपुरा के ग्राम चतुर्कारी में कुछ शिकारियों द्वारा एक जंगली सुअर का शिकार किया गया था जिसकी जानकारी लगने पर घटना दिनांक को वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने के पहले ही सुअर के शिकार में संलिप्त शिकारी मौके से सबूतों को नष्ट करके फरार हो गए थे जिसके दूसरे दिन 29 अगस्त को पन्ना से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जैकी डॉग से सर्चिंग कराने पर एक आरोपी मिलन आदिवासी के घर से सुअर का मांस जप्त होने पर एवम अन्य आरोपियों के घर में डॉग जैकी के सर्च करने पर शिकार में संलिप्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार होकर इधर उधर छुपकर भाग रहे थे जिनकी घेरा बंदी करते हुए दिनांक 10 सितम्बर 2024 को मय सबूतों के गिरफ्तार करके घटना स्थल का मुयायना और घटना स्थल से जंगली सुअर के शिकार की शिनाख्ती करके गिरफ्तार। आरोपियों के जुर्म कुबूल करने पर उनको माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करके जेल दाखिला कराया गया।
जंगली सुअर के शिकार में जो गिरफ्तार आरोपियों में हल्के उर्फ रामरतन, मिलन, मनोहर, हरिराम, ठाकुरदास और पंचु आदिवासी निवासी चतुर्कारी थाना जतारा जिला टीकमगढ़ हैं।
अभी तीन से चार आरोपी फरार हैं , जिनमे एक से दो रसूखदार आरोपियों के नाम सामने आना बांकी हैं, जिन्होंने शिकार के लिए उकसाया था, और आरोपियों को बचाने का प्रयास करने के साथ साथ वन विभाग को गुमराह किया गया था, ऐसे आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button