मध्य प्रदेश

21 नवंबर तक बारिश के आसार, बादलों ने फिर बढ़ाया तापमान : रात का पारा 1.4 डिग्री

दिन का बढ़ा, 4 दिन तक 13 से 15 डिग्री के बीच रहेगा रात का पारा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
नवंबर के तीसरे पखवाड़ा में एक बार फिर मौसम में बदलाव आने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी चार दिनों के दौरान हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। इधर बादलों के कारण 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में फिर बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। को दिन का तापमान 28 डिग्री एवं रात का तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया।
शुक्रवार को दिन का तापमान 28 डिग्री एवं रात का तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया था। 24 घंटे में रात का पारा 1.4 डिग्री और दिन का पारा 0.3 डिग्री नीचे गिर गया। हालांकि सुबह-शाम सर्द हवाएं ठंड बढ़ा रही हैं। गर्म कपड़ों की खरीदी भी दुकानों पर शुरु हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि जारी मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 17 से 21 नवंबर के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 13-15 डिग्री सेंटीग्रेट की संभावना है। अधिकतम सापेक्षित आर्द्रता 64 से 85 प्रतिशत एवं न्यूनतम सापेक्षित आर्द्रता 30 से 59 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा की दिशा उत्तर पूर्व दिशा में चलने एवं हवा की गति 10-11 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।
गर्म कपड़ों के रेट भी पिछले साल की अपेक्षा बढ़ गए….
पिछले साल ठंड के सीजन में कोरोना संक्रमण काल के चलते रायसेन शहर में तिब्बती शरणार्थी नहीं आए थे। इस साल बाहर से आने वाले 2 से 3 दुकानें लगाई हैं। लेकिन पिछले सालों से गर्म कपड़ों के दाम बढ़े हुए हैं। गर्म कपड़ों की दुकान लगाने वाले जुनैद कुरैशी, तनवीर खान ने बताया कि इस साल डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट चार्ज बढ़ने से कपड़ों के दाम भी पहले से बढ़े हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के दौरान फैक्ट्रियां बंद रहीं और एडवांस रुपए देकर आर्डर देने वालों के कपड़े ही फैक्ट्रियों में तैयार किए गए, लेकिन लॉक डाउन लगने के डर से कामकाज लगभग बंद रहा। जिससे व्यापार पर भी असर पड़ा है और इस साल अभी तक ठंड कम पड़ने से ग्राहकी नहीं बढ़ी है। हालांकि ग्राहक दुकानों पर पहुंचने लगे हैं। आगामी दिनों में ग्राहकी बढ़ने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button