मध्य प्रदेश

रविवार को रामपालसिंह होंगे विभिन्न कार्यक्रमो में सम्मिलित

सिलवानी। रविवार को सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामपाल सिंह राजपूत बेगमगंज, सिलवानी एवं उदयपुरा के विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रातः 9 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11 बजे बेगमगंज आगमन होगा। विश्रामगृह बेगमगंज में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह तथा शासकीय कन्या उ.मा.वि. बेगमगंज हेतु 17.64 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 4 अतिरिक्त कक्षों का शिलान्यास करेंगे। श्यामनगर बेगमगंज स्थित शासकीय प्राथमिक शाला हेतु 20.50 लाख रुपये से निर्मित भवन निर्माण, बालक एवं बालिका शौचालय तथा बाउंड्रीवॉल का लोकार्पण करेंगे।
दोपहर 1.30 बजे बेगमगंज से सिलवानी के जनपद पंचायत प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होंगे। ततपश्चात मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 40.58 लाख रु से निर्मित आजीविका भवन का लोकार्पण करेंगे। एवं उदयपुरा के शासकीय उ.मा.वि. में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button