मध्य प्रदेशराजनीति

जीतू पटवारी पर की गई फर्जी एफआईआर वापिस ली जाये : रतनचंद जैन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के आहवान पर कांग्रेसजनों में लोधी क्षत्रिय समाज के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया जीतू पटवारी पर जिला अशोकनगर के मुंगावली थाना में की गई फर्जी एकआईआर वापिस लिये जाने को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए एडीनशल एसपी को ज्ञापन सौपा। तत्पश्चात् जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कितनो का मुंह बंद करवाये बाकी कांग्रेसी अपने आप ही डर जायेगे किन्तु हम डरने वाले नहीं है। प्रताप सींग, मनु मिश्रा, संजय चौरसिया, राजेश तिवारी, तिलक सींग, परम यादव, रजनी ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, बबलू भटट, आशीष पटेल, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अरूण मिश्रा, ब्रजेन्द्र सींग, मंजीत यादव, रियाज खान, उबेद गौरी, मदन सुमन, अभिषेक यादव, गीता लोधी, पप्पू कसोटया, अमर सिंह, खिल्लू ठाकुर, अफजल खान, भाजपा की मोहन यादव सरकार का यह कृत्य लोकतंत्र पर काला धब्बा है जिन व्यक्तियो को मानव मल तक खिलाया गया। उनकी आवाज उठाने पर एफआईआर करवाना उससे भी बडा धिनौना काम है। भाजपा की सत्ता की भूख और विपक्ष के प्रति धृणा से इस मामले को शर्मनाक मोड दे दिया है। इस अवसर पर पुरूषोत्तम कुशवाहा, विजय कर्माकर, पप्पू कुशवाहा, अमित पटेल, महराज सिंह, शंकर सिंह, शिवा भटट, इनायत अली, गजराज सींग, प्रशांत सोनी सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button