मध्य प्रदेश

बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष बने चौहान

रिपोर्टर : विनोद साहू
बरेली। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों की निर्वाचन प्रक्रिया रविवार के दिन अदालत परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें बाड़ी नगर के वकील सुरजीत सिंह चौहान ने अपनी व्यावहारिकता कुशलता और मिलनसार छवि के चलते 55 मतों से जीत की अर्जित की, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुनाव में 158 अधिवक्ताओं में से 145 अधिवक्ताओं ने निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लिया जिसमें सुरजीत सिंह चौहान को 100 मत प्राप्त हुए जिसमें 55 मतों से सुरजीत सिंह चौहान को विजई घोषित किया गया I संघ के सह सचिव के पद पर भी वोटिंग प्रक्रिया हुई जिसमें विपिन राजपूत तीन मतों से जीत हासिल की, बाकी के बचे हुए सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए सचिव जीवन सिंह धाकड़, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, उपाध्यक्ष राघव रघुवंशी, लाइब्रेरियन संदीप श्रीवास्तव I

Related Articles

Back to top button